उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शहर में अपराधों की रोकथाम हेतु नियमित रूप से वाहन, गुंडा बदमाश, फरार, जिलाबदर आरोपियों की चैकिंग कर नियमों का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओपी मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना पंवासा पुलिस टीम ने दिनांक 15.03.2024 को सर्कल भ्रमण के दौरान रिकॉर्डेड बदमाश आशीष चौहान पिता गणेश चौहान उम्र 24 साल के पास से धारदार चाकू जप्त किया जिस पर से आरोपी के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपी का रिकॉर्ड चैक करते जिला आगर मालवा के कानड थाने के अपराध क्रमांक 134/23 धारा 394,341,397 में आरोपी फरार पाया गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु कानड़ थाने से 2,000 रुपए इनाम उद्घोषणा की गई थी,उक्त आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।