आज से श्रीमद् भागवत कथा के साथ होगा पारिवारिक मैत्री समागम

उज्जैन,आज से निशुल्क भोजन सेवा के निमित्त सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बीमा हॉस्पिटल गाड़ी अड्डा चौराहा पर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक स्वर्णिम भारत मंच के तत्वाधान में किया जाएगा । कथा के मुख्य यजमान भगवान श्री चिंतामण गणेश है । आज प्रातः 10 बजे कलश यात्रा निकलेगी । प्रतिदिन संध्या आरती के बाद भंडारा होगा ।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान श्री चिंतामण गणेश की कृपा और राष्ट्र संत श्री कमलमुनि जी महाराज साहब के तप से संचालित निशुल्क भोजन सेवा के निमित्त श्रीमद भागवत कथा एवम पारिवारिक मैत्री समागम का आयोजन
आज से 23 मार्च तक पंडित श्री अर्जुन गौतम के मुखारविंद से बीमा हॉस्पिटल गाड़ी अड्डा चौराहा आगर रोड़ पर दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा । जिसकी कलश यात्रा आज सुबह 10 निकलेगी । प्रतिदिन संध्या आरती के बाद कथा श्रवण करने वाले भक्तो के लिए भंडारा होगा ।

पारिवारिक मैत्री समागम में साथ बैठ भोजन करेंगे परिजन …..

मंच के अनुपमा श्रीवास्तव व रत्ना शर्मा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में ऐसे परिवार जो सामाजिक तौर पर अकेलेपन का जीवन व्यतीत कर रहे है उन्हे पारिवारिक मैत्री समागम से जोड़ा गया है क्योंकि आज के दौर में सब भाग दौड़ की जिंदगी में इतने उलझे हुए है कि एक दूसरे के पास अपने सुख दुख की बात करने का भी समय नहीं है । ऐसे हालात में स्वर्णिम भारत मंच ने परिवारों को मिलाने का एक अनूठा प्रयास किया है । परिजन के लिए खुशनुमा पारिवारिक माहौल के बीच कई रोचक गतिविधि रखी गई है।

राजकुमार भटनागर , कैलाश जाट, श्रीमति शशिराज भटनागर, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव , श्रीमती चेतना श्रीवास्तव, फुल चंद जरिया ,डॉक्टर सोनल सिंह , श्रीमती पूजा सक्सेना ,श्रीमती हर्षा शर्मा , राजेंद्र शर्मा, श्रीमती राधा यादव, श्रीमती पिंकी निगम , श्रीमती रजनी कुलश्रेष्ठ , रूपकिशोर कुलश्रेष्ठ, श्रीमती ललिता तिवारी, श्रीमती रेखा भार्गव , प्रीति दीक्षित , राजेश नागर , सुश्री अनामिका श्रीवास्तव , श्रीमती प्रीति सक्सेना , रमेश चंद्र निगम ,अभिनय कसेरा , दीपक जाट, , पुष्पेंद्र बारकिया , श्रीमती नेहा श्रीवास्तव , श्रीमती सविता श्रीवास्तव पुणे , वीरेंद्र सिंह ठाकुर ,सुदीप सिंह जादौन , एस एन श्रीवास्तव , सचिन सिंह भदौरिया ,कल्पना श्रीवास्तव ,राकेश एरवार , शक्ति वर्मा , जितेंद्र जैनीवाल , संदीप व्यास, आशीष पंवार ,
वीरेंद्र सिंह राजावत, अरुण भोपाले ,
लोकेंद्र रामी , इंद्र सिंह चौधरी,
प्रेम वाधवानी, श्रीमती आरती श्रीवास्तव , अभय नरवरिया , जितेंद्र पाल , मनीष श्रीवास्तव , संजय श्रीवास्तव आदि आयोजन को सफल बनाने में लगे है ।