उज्जैन: लोक सभा निर्वाचन की आचार संहिता लागू होते ही निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने निगम अमले को इसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निगम अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
आयुक्त ने निर्देशित किया है कि नगर निगम का प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी आचार संहिता के दिशा निर्देशों का व्यक्तिशः अध्ययन करते हुए उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करे। किसी भी अधिकारी कर्मचारी की किसी भी प्रकार की गतिविधि से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। इसके पालन के लिए समस्त अधिकारी कर्मचारी स्वयं जवाबदेह होंगे।
आयुक्त श्री आशीष पाठक ने सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही तत्काल आरंभ करने के निर्देश दिए, जिसके पालन में शनिवार आचार संहिता लागु होने के साथ ही कोठी रोड़, देवास रोड, फ्रीगंज पुल, चामुण्डामाता चौराहा इत्यादि के साथ ही अन्य क्षैत्रों में सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही आरंभ की गई और विभिन्न फ्लेक्स होर्डिंग इत्यादि हटाए गए साथ ही दीवारों पर की गई बालपेेंटीग पर भी पेंट किया गया, यह कार्यवाही जारी रहेगी।