मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने वर्चुअल जीवाजीगंज मंडल के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में उज्जैन नगर के सभी मंडलों में बूथ संपर्क अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई । जिसमें प्रत्येक बूथ पर प्रमुख कार्यकर्ता जाकर जनता जनार्दन से संवाद कर प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर जुटे हुए हैं उसी क्रम में जीवाजीगंज मंडल में विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल के मोबाइल पर बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी ली और बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को अपने लक्ष्य के प्रति जागृत रहने का आह्वान किया और पार्टी के कार्यक्रम में प्राण प्रण से जुट कर अबकी बार 400 पर के नारे को सार्थक करने का आह्वान किया । उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर मोहन यादव जी का अभिनंदन करते हुए कहा कि जो सौगात आपने उज्जैन की जनता को आज दी है वह आप सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करती है । इस अवसर पर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमावत, महामंत्री शानू मेहता, जितेंद्र परमार, मंडल प्रभारी विनोद बरबोटा, सोनू गहलोत, ओम अग्रवाल, साधना सेठी, रजनी उपाध्याय, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे । जिन्होंने मुख्यमंत्री जी का आह्वान स्वीकार कर संकल्प लिया कि उज्जैन से हमारे अपने लोकप्रिय प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएंगे ।