उज्जैन, तरण ताल स्थित प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में रविदास समाज के पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से चर्चा के दौरान बताया की लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविदास समाज की उपेक्षा की गई है, इस कारण रविदास समाज के पदाधिकारियों ने नाराज़गी जताते हुए आरोप लगाया कि संगठन द्वारा रविदास समाज की अवहेलना करना हमें स्वीकार्य नहीं हैं , आगे चर्चा में बताया की संगठन द्वारा रायशुमारी भी करवाई गई थी उसमें भी रविदास समाज के पदाधिकारीयों के नाम थे , यदि संगठन द्वारा रविदास समाज को मान सम्मान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में रविदास समाज के पदाधिकारीयों द्वारा बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तैयार कर लोक सभा चुनाव में समाज की भूमिका पर निर्णय लिया जाएगा । कांग्रेस में जानें की बात पर कहा कि कांग्रेस तो समाप्त हों चुकी हैं उसके साथ जानें का सवाल हि नही उठता, हम भाजपा के साथ है और रहेगें !
पत्रकार वार्ता में तराना से पूर्व विधायक ताराचंद गोयल, राम सिंह सोलंकी , डॉ. मदनलाल चौहान, शंकरलाल अहिरवार, ओम प्रकाश राजोरिया, दिनेश चन्द्र चंदेल, विक्रम परमार, मदन लाल चौहान आदि समाज जन उपस्थित रहे।