अनीति से कमाया हुआ धन कमाने वाले और भोगी दोनो को दुखी करता है – पंडित अर्जुन गौतम

उज्जैन । आगर रोड़ स्थित बीमा हॉस्पिटल गाड़ी अड्डा चौराहा पर निशुल्क भोजन शाला परिसर में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन शिव पार्वती का विवाह हुआ । विवाह प्रसंग के बाद बरसाना मंगवाया गया राधा रानी के सुहाग सिंदूर का वितरण किया गया । बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाएं सिंदूर के लिए कतार बंद खड़ी रही । स्वर्णिम भारत मंच के बैनर तले आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के साथ पारिवारिक मैत्री समागम भी किया जा रहा है । व्यास पीठ से मालव माटी युवा संत पण्डित श्री अर्जुन गौतम के मुख से शिव पार्वती के विवाह की कथा सुन श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे है । व्यासपीठ से पण्डित गौतम ने कहा है कि अनीति से कमाया हुआ धन कमाने वाले और उपभोग करने वाले को दुखी करता है । आजकल लोग दया ही दुख का कारण लिखते है बल्कि दया से धर्म जिंदा है । पहले खून चूस लेने वाले बाद में दया करने की बात करते है ।

शिव पार्वती हुआ विवाह नाचे बाराती पार्वती को किया विदा ….

भोलेनाथ की शादी में भूत पिशाच बराती बनकर आए पार्वती की बिदाई में नम हुई आंखें । पग पूजन कर किया कन्या दान । कथा के मुख्य यजमान भगवान श्री चिंतामण गणेश के प्रतिनिधि बनकर दिनेश श्रीवास्तव ने कन्यादान किया । महिलाओं को प्रतिदिन बरसाना से राधा रानी का सिंदूर वितरण किया जा रहा है ।

आज होगा कृष्ण जन्म …..
कथा प्रसंग में आज कृष्ण जन्म व फाग महोत्सव मनाया जाएगा । अनुपमा श्रीवास्तव ,शीतल ठाकुर ,पिंकी निगम न,पल्लवी भटनागर ने उत्सव की खास तैयारी की है ।

स्वर्णिम भारत मंच के शक्ति वर्मा ने जानकारी दी की 17 मार्च से 23 मार्च तक स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में निशुल्क भोजन शाला परिसर बीमा हॉस्पिटल गाड़ी अड्डा चौराहा आगर रोड़ पर प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक पंडित अर्जुन गौतम के मुख से श्रीमद् भागवत कथा चल रही है । कथा के साथ पारिवारिक मैत्री समागम एक अनूठा आयोजन चल रहा है जिसमें कई परिवार आपस में जुड़ रहे है ।

आरती में कमलेश पंचोली ,राजाराम पटेल,अशीष पंवार ,वीरेंद्र सिंह ठाकुर, रामननारायण चौहान ,कुलदीप सिंह ,आकाश सोनी, देवेंद्र तिवारी, जितेंद्र पाल , शीतल ठाकुर , गिरजा शुक्ला , रेखा भार्गव आदि सम्मिलित हुए ।