उज्जैन: निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार शहर में अवैध निर्माण, अतिक्रमण के विरूद्ध नगर निगम द्वारा निरंतर कार्यावाही की जा रही है मंगलवार को अतिक्रमण गैंग द्वारा हनुमानगढ़ी में कतिपय व्यक्ति द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही गैंग प्रभारी मोहन थनवार द्वारा गैंग के साथ की गई। इसी प्रकार एके बिल्डिंग चौराहे पर कूलर की दुकान वाले के द्वारा सड़क तक कूलर जमा रखे थे जिन्हे हटवाते हुए जप्ती की कार्यवाही गैंग प्रभारी यौगेश गोडाले द्वारा की गई।