उज्जैन,
थाना भाटपचलना, जिला उज्जैन के ग्राम गांवड़ी के वायरल वीडियो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित जितेंद्र बंजारा (निवासी भीलखेड़ी थाना घट्टिया) के पक्ष से थाना भाट पचलना पर अपराध क्रमांक 114/23 IPC 323, 294, 342, 355, 365, 500 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
वायरल वीडियो मे एक युवक को जबरजस्ती मुत्र पिलाया गया, जूते चटवाए, चप्पल जूते की माला पहनाई, सिर मुड़वाकर गांव में घुमाया
मामले के मुख्य आरोपी बाबू बंजारा, जीवन बंजारा और पेपाबाई बंजारी को हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है