कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मतदाता जागरूकता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उज्जैन,लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिये 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले जिले के विधानसभा क्षेत्र उज्जैन उत्तर और दक्षिण में विशेष मतदाता जागरुकता प्रचार वाहन चलाये जायेंगे। मतदाता जागरुकता वाहन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन से दो प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र कवचे, सहायक नोडल स्वीप श्री सिद्दकी, एसडीएम उज्जैन सिटी श्री एल एन गर्ग, एसडीएम उज्जैन ग्रामीण श्री अर्थ जैन भी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में एक माह तक जागरुकता प्रचार वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। लघु फिल्म, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व और लोकतंत्र में उनके एक वोट की क्या कीमत है, इसके बारे में जागरूक किया जाएगा।