उज्जैन, तरण ताल स्थित प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पीड़ित परिजन हरीश शर्मा व मयंक शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस नेता चेतन यादव द्वारा हमारी भूमि (सर्वे नम्बर 102/1/1) जो की ग्राम ढेंढिया में स्थित है उस पर आने जाने वाले रास्ते व गेट पर क़रीब 2- 3 डंपर मटेरियल डालकर मार्ग को जान बूझकर अवरुद्ध कर दिया गया है, जिसके सबूत हमारे पास उपलब्ध हैं , हमें हमारी भूमि पर ही जानें से रोका जा रहा है व हमारे परिवार को धमकाया जा रहा है!
आगे चर्चा करते हुए बताया की हमारे द्वारा न्यायालय माननीय तहसीलदार महोदय तहसील व ज़िला उज्जैन के समक्ष हमारी ग्राम ढेंढिया स्थित भूमि का रास्ता खुलवाने हेतु एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जो प्रकरण क्रमांक 0001/अ-13/2022-2023 में तहसीलदार महोदय के द्वारा स्थल निरीक्षण किया है तथा दिनांक 15/03/2024 को अंतरिम रूप से भूमि में से रास्ता खुलवाएं जाने के आदेश प्रदान कीये है, फिर भी माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए हमारी भूमि के सामने मटेरियल डाल कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया है, हमारे पास अपनी भूमी में आने – जाने हेतु अन्य कोई रास्ता नहीं है जिसे शासन- प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप कर खुलवाकर हमारे साथ न्याय किया जाए!