श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में आज संध्‍या आरती के पश्‍चात होगा होलिका दहन

उज्‍जैन,श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में 24 मार्च होलिका दहन किया जाएगा तथा 25 मार्च को धुलंडी का पर्व मनाया जावेगा।

श्री महाकालेश्‍वर भगवान की सायं आरती में सर्वप्रथम बाबा श्री महाकालेश्वर जी को गुलाल अर्पित किया जावेगा। सायं आरती के पश्‍चात श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रांगण में ओम्कारेश्वर मंदिर के सामने होलिका के विधिवत पूजन-अर्चन के पश्‍चात होलिका दहन किया जावेगा।

25 मार्च धुलण्डी के दिन प्रातः 4 बजे भस्मार्ती में सर्वप्रथम बाबा श्री महाकालेश्वर को मंदिर से पुजारी- पुरोहितों द्वारा रंग व गुलाल लगाया जाएगा।

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, *26 मार्च 2024* से परम्‍परानुसार ज्‍योर्तिलिंग श्री महाकालेश्‍वर भगवान की आरतियों के समय में चैत्र कृष्‍ण प्रतिपदा से अश्विन पूर्णिमा तक परिवर्तन होगा।

जिसमें प्रथम भस्‍मार्ती – प्रा‍त: 04:00 से 06:00 बजे तक,

द्वितीय दद्योदक आरती प्रा‍त: 07:00 से 07:45 बजे तक,

तृतीय भोग आरती प्रा‍त: 10:00 से 10:45 बजे तक,

चतुर्थ संध्‍या पूजन सायं 05:00 से 05:45 बजे तक,

पंचम संध्‍या आरती सायं 07:00 से 07:45 बजे व शयन आरती रात्रि 10:30 ये 11:00 बजे तक होगी।

*उपरोक्‍तानुसार भस्‍मार्ती , संध्या पूजन एवं शयन आरती अपने निर्धारित समय होगी।*