उज्जैन, थाना तराना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23-03-24 की रात काली तलाई पीर दरगाह के पास गणेश पिता मायाराम जाति मोगिया उम्र 17 साल निवासी धाम बगोदा मध्य रात्रि में अपने परिवाजन के साथ तराना का मेला देखकर लौट रहा था तभी अज्ञात आरोपियों ने एक नाबालिक बच्चे के माध्यम से मृतक को फोन लगवाकर दूसरे सुनसान रास्ते पर बुलवाया तथा पूर्व से योजनाबद्ध तरीके से धात लगाकर गाडी रोककर चाकू और लाठी से वार कर हत्या कर मौके से फरार हो गये। घटना पर से थाना तराना पर अप क्र 153/24 धारा 302 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उज्जैन श्री नितेश भार्गव तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग तराना उज्जैन श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना रमेशचन्द्र कलथिया के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु देर रात पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने सूचना संकलन एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर हत्या के एक आरोपी विजय के बारें में जानकारी प्राप्त की थी जो कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर सर्चिंग और दबिश की त्वरित कार्यवाही कर आरोपी निवासी ग्राम बगोदा को गिरफ्तार किया,उक्त आरोपी का माकडोन थाने पर अपराध क्रमांक 85/2024 धारा 294,323,506,34 भादवि का पूर्व आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी ने घटना में अन्य तीन साथी का शामिल होना बताया। टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर निम्न आरोपियो की धरपकड की गई।
आरोपियों द्वारा पूछताछ में छेडछाड की पुरानी रंजिश को लेकर डंडे एवं चाकू से मारकर गणेश की हत्या करना स्वीकार किया एवं आरोपियों से पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक तडतडीदार चाकू, एक लकड़ी का डंडा एवं घटना में प्रयुक्त काले रंग की होण्डा शाईन मोटरसायकल जब्त की गयी है। उक्त आरोपियों का भी पूर्व आपराधिक रिकार्ड निकलवाया जा रहा है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. रमेशचन्द्र कलथिया, उनि हरिराम अंगोरिया, उनि पवन सिंह कुशवाह, उनि गोपाल राठौर, उनि अलबिनुस खाखा, सउनि रमेश सेन, सउनि परमानंद सिंह, सउनि मदनलाल रावत, प्र.आर 1274 माँगीलाल मीणा, आर. 591 भुपेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. 1125 प्रकाशचन्द्र मेहता आर. 1594 अरविन्द पटेल, आर. 570 दीपक पटेल आर 974 अनिल यादव, आर 1762 कुलदीप सिंह सिकरवार, आर. 847 अजय तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।