उज्जैन, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार सवेरे 4:00 बजे महाकाल चौराहा, बेगम बाग, कोट मोहल्ला, खंदार मोहल्ला में अवैध रूप से संचालित होने वाले बूच़डखानों पर कार्यवाही करते हुए 60 से अधिक पाड़ों सहित फ्रिज, कटर, तराजू सहित अन्य सामग्री जप्त की गई।
नगर निगम स्वास्थ्य उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता एवं पुलिस प्रशासन से सीएसपी श्री ओम प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर निगम गैंग एवं पुलिस के जवानों द्वारा महाकाल चौराहा, बेगम बाग, कोट मोहल्ला, खंदार मोहल्ला में 11 स्थानों पर अवैध रूप से संचालित होने वाले बूच़डखानों पर दबिश देते हुए लगभग 60 से अधिक संख्या में पाड़ों को जप्त किया गया। वही सर्चिंग के दौरान लगभग एक क्विंटल से अधिक कटा हुआ मांस फ्रीजर में रखा हुआ पाया गया जिसे सीज किया गया, साथ ही उपकरणों को भी जप्त किया गया जिसमें 2 फ्रिज, 11 तराजू, 8 स्टॉल, 1 कीमा मशीन, 1 इलेक्ट्रिक कांटा, छूरी , 1 चूल्हा भट्टी, 50 ग्राम 100 ग्राम 200 ग्राम 500 ग्राम 1 किलो 2 किलो सब मिलकर 28 बाट , 2 तगारे बड़े,1 तगरी छोटी सहित अन्य सामग्री थी।
कार्यवाही 40 से अधिक निगम गैंग एवं 30 से अधिक पुलिस के जवान और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई।