थाना पंवासा पुलिस ने दो आरोपी से कुल 24 पेटी देशी प्लेन शराब, 05 पेटी बीयर मय बुलेरो वाहन के जप्त की

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शहर में अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थाना पंवासा पुलिस ने 02 आरोपियों को अवैध रूप से शराब परिवहन करने पर हिरासत में लिया गया।

दिनांक 23.03.2024 को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा मौखिक सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति सफेद रंग की बिना नम्बर की बोलेरो कार से अवैध शराब की पेटीया ताजपुर के आसपास के गांव में बेचने की फिराक में हैं, जो ताजपुर फंटा शिवम कोल्ड स्टोरेज के पास खड़े है, यदि तत्काल प्रयास किया जाये तो पकड़ा जा सकता है।

मुखबीर सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना कर एक बिना नंबर बुलेरो गाड़ी से प्रथम आरोपी निवासी ग्राम नादेड तहसील तराना उज्जैन द्वितीय आरोपी निवासी मुखर्जी नगर देवास को हिरासत में लिया जाकर कुल 24 पेटी देशी प्लेन शराब व 05 पेटी बीयर की किमती करीबन 90 हजार रुपये मौके विधिवत जप्त की गई बाद थाना पंवासा पर अपराध क्र. 100/24 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनीयम का पंजीबद्ध किया गया।

▪️जप्त मश्रुका –
24 पेटी देशी प्लेन शराब व 05 पेटी बीयर की किमती करीबन 90 हजार रुपये मय एक बीना नंबर की बुलेरो गाड़ी किमती करीबन 05 लाख रुपये।

▪️सराहनीय भूमिका – श्रीमान सुमित अग्रवाल नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जीवाजीगंज, एसएचओ पंवासा श्री रविन्द्र कटारे, व थाना पंवासा पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।