उज्जैन ! कृषि उपज मंडी में आज 28 मार्च 2024 गुरुवार को मंडी नीलामी के साथ ही व्यापारी गुलाल एवं रंगों से तरबतर होने लग जायेंगे संघ अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल एवं सचिव हजारीलाल मालवीय ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे से फूलो कि होली के साथ प्रसिद्द भजन गायिका आशा सोनू राठौर की टीम फाग उत्सव प्रस्तुति देगी इसमें व्यापारी परिवार सहित पधारेंगे !