देशी टमाटर से खेलेंगे होली, रंगपंचमी पर स्वर्णिम भारत मंच का आयोजन गोपाल मंदिर पर रापट रोलिया

उज्जैन। गोपाल मंदिर पर स्वर्णिम भारत मंच के बैनर तले प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कल शनिवार को रंगपंचमी पर रापट रोलिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मालवी रापट रोलिया में देश होली खेली जाएगी जिसमे टमाटर , मिली मिट्टी के लेप और हर्बल कलर का उपयोग किया जाएगा । नगर निगम की नगर गैर का स्वागत भी किया जाएगा । गोपाल मंदिर पर स्वर्णिम भारत मंच का एक ऐसा आयोजन जिसमे शहर के सभी लोग होली खेलने आते जय। सालो बाद गोपाल मंदिर पर रंगपंचमी के दिन रौनक देखने को मिली है।

कार्यक्रम संयोजक जैकी ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार स्वर्णिम भारत मंच द्वारा देशी होली खेलने हेतु शहरवासियों के लिए द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण के आंगन गोपाल मंदिर पर रापट रोलिया कार्यक्रम रंगपंचमी पर किया जाएगा ।

वृंदावन की तरह गोपाल मंदिर पर रापट रोलिया …..

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्णिम भारत मंच द्वारा गोपाल मंदिर पर रंगपंचमी का उत्सव मनाने के लिए बरसो पुरानी परंपरा का निर्वाहन करते हुए रापट रोलिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के अनुसार कल शनिवार को सुबह 9 बजे दोपहर 2 बजे तक रापट रोलिया में हजारो की तादात में लोग गोपाल मंदिर पर होली खेलने आयेंगे । पूरे शहर में स्वर्णिम भारत मंच का यह एक मात्र ऐसा आयोजन है जिसमे टमाटर की होली खेली जाती है ।