होली मिलन कार्यक्रम, उड़ा गुलाल हुई रंगों की बौछार

करेली,फागुन मास त्यौहार के साथ कई ख़ुशीया लेकर आता है और रंगों का त्यौहार होली की समस्त मातृशक्ति को बेसब्री से इंतजार रहता है ऐसे ही नगर की रचनात्मक एवम सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय संस्था वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा स्थानीय श्री सीताराम मॉल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन की होलीथीम के अनुसार वैश्य महासम्मेलन की अध्यक्ष सौ. मीनू मण्डलोई एवम महामंत्री स्वीटी ब्रजपुरिया ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी ,प्रभारी मंत्री सिम्पल जैन कविता पाठ किया एवम संस्था के सदस्यों अंजू गुप्ता द्वारा सब मिल कर रहे कविता के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किये , मनोरमा रघुवंशी ने सुंदर गीत गाया , नीलम जैन , अर्चना नेमा , सुरभि जैन ने भी सुंदर नृत्य किया , रचना अग्रवाल ने होली क्यो मनाई जाती इस पर अपने विचार रखे एवम हास्यव्यंग्य के साथ इस आयोजन में रंग बिरंगे गुलाल एवम फूलों की होली के साथ गीत संगीत व नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में स्वल्पाहार के साथ सभी ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर , मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी।इस कार्यक्रम में हमारी संस्था की संरक्षक मीरा नेमा , पिंकी ब्रजपुरिया , आभा नेमा एवम मधु जैन का हमे मार्गदर्शन मिला एवम सभी सदस्यों सीमा गुप्ता , श्वेता गुप्ता , वैशाली ओसवाल , अमीषा छेड़ा , मनीषा चंदवानी ,नीलू गुप्ता , मान्या ब्रजपुरिया , संगीता गुप्ता , मेघा ब्रजपुरिया , एकता गुप्ता , नीता रावत , प्रीति गुप्ता , गुंजन अग्रवाल ,रानी ओसवाल , सारिका अग्रवाल , नीतू आचार्य , राधिका ब्रजपुरिया , अर्चना रघुवंशी, राधिका अग्रवाल , अंजू रघुवंशी , मधु गुप्ता , श्वेता ममार ,आरती नेमा , शिवानी जैन,सुनीता सोंनी, पूनम नेमा, दीप्ति टिगनाथ ,नीतू अनिल आचार्य ,भारती विश्कर्मा , अभिलाषा गुप्ता ,सीमा कोहली,विनीता नेमा, सुनीता पेठिया,पूजा भसीन , सविता सोंनी की उपस्थिति सराहनीय रही।