युवक कांग्रेस की बैठक संपन्‍न

उज्‍जैन। आगामी लोकसभा चुनाव में युवक कांग्रेस की भूमिका तय करने के लिए कार्यकर्ताओं की एक आवश्‍यक बैठक का आयोजन किया गया। युवक कांग्रेस उज्‍जैन दक्षिण के अध्‍यक्ष मोहसीन पठान के नेतृत्‍व में आयोजित इस बैठक में शहर अध्‍यक्ष मुकेश भाटी मुख्‍य अतिथि एवं चंद्रभानसिंह चंदेल की अध्‍यक्षता रही। बैठक में वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं ने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर प्रचार में शामिल होने और लोकसभा प्रत्‍याशी महेश परमार को अधिक से अधिक वोटों से जीताने का संकल्‍प दिलवाया। साथ ही सत्‍तारुढ़ पार्टी द्वारा किए जा रही तानाशाही और बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जमीनी स्‍तर पर कार्य करने की बात कही। बैठक में युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरतशंकर जोशी, ऋतुराज सिंह ठाकुर, संजय वर्मा, रवि यादव, करणसिंह ठाकुर,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमाशु, मदीना अली, मलिका अली, पूर्व पार्षद रहीम लाला, मजीद लाला, हिमांशु शुक्ल, इमरान शेख, विशु यादव, केशव शर्मा आदि मुख्‍य रूप से उपस्थित रहे।