अतिक्रमण पाए जाने पर गैंग प्रभारी को किया निलंबित

उज्जैन, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के द्वारा महाकाल मंदिर क्षैत्र, हरसिद्धी, रामघाट क्षैत्र में निरीक्षण के दौरान अत्यधिक मात्रा में अस्थाई अतिक्रमण देख नाराज़गी व्यक्त की गई एवं तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए एवं महाकाल मंदिर विशेष झोन के गैंग प्रभारी श्री मनीष वाली को निलंबित किया गया साथ ही गैंग नियंत्रण अधिकारी एवं सहायक आयुक्त अन्यकर को कारण बताओं सूचना पत्र देते हुए 24 घण्टे में जबाब तलब किया गया है।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्रीमती कृतिका भीमावत, श्रीमती आरती खेडेकर, श्री मनोज मौर्य, श्री प्रेम कुमार सुमन, कार्यपालन यंत्री श्री एन. के. भास्कर, श्री पीयूष भार्गव, झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी एवं उप यंत्रीगण उपस्थित रहे।