उज्जैन: आज 30 मार्च 2024 शनिवार को रंग पंचमी के अवसर पर नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर गेर निकाली जाएगी। गेर का शुभारंभ महाकालेश्वर मंदिर से ध्वज पूजन के साथ होगा जो महाकाल मंदिर चौराहा, गुदरी, पटनी बाजार होते हुए गोपाल मंदिर पर समापन होगा।
नगर निगम द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर गेर का आयोजन किया जा रहा है। गेर ध्वज पूजन करते हुए महाकाल मंदिर से प्रारंभ होगी। नगर गेर में नगर पालिक निगम के फायर फायटर, टेंकर रंगीन एवं खुशुबुदार पानी की बोछार करते हुए चलेंगे वही ब्लोबर के माध्यम से गुलाल उड़ाया जाएगा, गेर में ढोल, ताशे शामिल रहेंगे, गेर के समापन स्थाल गोपाल मंदिर पर फव्वारे की व्यवस्था भी की जाएगी साथ गेर मे शामिल नागरिकों के लिए स्वल्पाहार एवं ठण्डाई की व्यवस्था की जाएगी।