अवैध रूप से शराब तस्करी करते पाए जाने पर 02 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आचार संहिता प्रभावशील होने से शहर में अवैध रूप से शराब, मादक पदार्थ व अन्य नशे की सामग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में थाना माधव नगर पुलिस को सूचना मिली कि जल कंपाउंड, सीएम राईस स्कूल ग्राउंड बाउंड्री के पास अंधेरे में एक व्यक्ति ड्रम में अवैध शराब लेकर किसी के इंतजार में खड़ा है, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया जाकर उक्त ड्रम को चैक करते उसे अवैध शराब का होना पाया गया, आरोपी से उक्त शराब रखने के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या अनुमति का पूछा गया जो नही होना बताया बाद एक आरोपी निवासी गणेश पूरा मक्सी रोड के विरुद्ध थाना माधवनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 205/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर अवैध शराब को जप्त किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी के विरुद्ध पूर्व में कुल 21 अपराध पंजीबद्ध है।

▪️घटना क्रमांक 02 – थाना घट्टिया पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मालीखेड़ी में एक व्यक्ति ने अपने पंचर की दुकान के पीछे भरी मात्रा में अवैध शराब छुपा कर रखी है, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया जाकर उक्त दुकान चैक करते उसमे अवैध शराब का होना पाया गया, आरोपी से उक्त शराब रखने के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या अनुमति का पूछा गया जो नही होना बताया बाद आरोपी निवासी मालीखेडी के विरुद्ध थाना घट्टिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 134/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर अवैध शराब को जप्त किया गया।

▪️जप्त मश्रुका –
थाना माधव नगर – दो ड्रम 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीब 25,000 रू।

थाना घट्टिया – 240 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, 35 क्वार्टर मसाला शराब, 08 बीयर बॉटल, 30 बीयर केन किमती करीबन 21,970 रुपये।

▪️सरहनीय भूमिका
थाना माधव नगर – उनि शशिकांत गौतम, सउनि लक्ष्मीकांत गौतम व अन्य उपस्थित बल।

थाना घट्टिया –थाना प्रभारी श्री राधेश्याम चौहान, उनि शैलेंद्र सिंह, सउनि लोकेंद्र सिंह, आर 1814 बनवारीलाल यादव, चालक कमल बंजारा की मुख्य भूमिका रही।