लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर विधानसभा के वार्ड 18,19,2425,26,28 की बैठक सम्पन्न

उज्जैन,जनसंघ की स्थापना के समय से ही हमारा गढ़ रहा है उज्जैन और लगातार भाजपा के साथ रहे हैं यहां के लोग कांग्रेस के छलावे और भुलावे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और जिस प्रकार से कांग्रेस ने भगवान श्री राम के राम मंदिर के लोकार्पण का निमंत्रण अस्वीकार कर भगवान श्री राम का अपमान किया है इस अपमान के कारण ही कई सनातन धर्म समर्थक कांग्रेसी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं और यही कांग्रेस के पतन का कारण बनेगा । मोदी जी के द्वारा किए गए विकास के कार्यों के आधार पर अबकी बार 400 पार और अब एक बार फिर मोदी सरकार के नारे को सार्थक करना है उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के प्रत्याशी सांसद अनिल फिरोजिया ने उज्जैन उत्तर विधानसभा में विधायक अनिल जैन कालुहेडा़ के प्रयास से आयोजित वार्ड क्रमांक 18,19,24,25,26,28 की बैठक की बैठक में व्यक्त किये । इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि कांग्रेस सदैव तुष्टिकरण की नीति अपनाकर समाज में वैमनस्यता को बढ़ावा देकर अपना कार्य सिद्धि करती रही है लेकिन जनता अब भुलावे में आने वाली नहीं है बैठक को पूर्व विधायक पारस जैन, उज्जैन उत्तर विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल, महामंत्री सत्यनारायण खोइवाल ने भी संबोधित किया । बैठक में मैं मंडल अध्यक्ष नितिन गौर, जिला मंत्री सुभाष डोडिया, पार्षद सत्यनारायण चौहान, डॉक्टर योगेश्वरी राठौर, सुशील श्रीवास, बाबूलाल बिजलीवाला, श्री मति गीता रामी, विनोद गुप्ता, मुकेश जोशी, महेंद्र सिंह बैंस, जीवन गुरु, राम सांखला, मुकेश लड्डा, डॉक्टर अनिल सराफ, शेर अली, राकेश पण्डया, राजेश बोराना, इलियास शेख, मुरारी शर्मा, विजय चौहान, राहुल राठौर सहित अनेक कार्यकर्ताओं उपस्थित थे संचालन अपुर्व देवड़ा ने किया एवं आभार सुमित वेदी ने माना । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।