मंगलनाथ मंदिर परिसर में कार का काँच तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

उज्जैन, घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादीया रिया सिंह पति राम सिंह निवासी नवी मुम्बई परिवार सहित मंगलनाथ मंदिर दर्शन करने आये थे, कार मंदिर परिसर पार्किंग में खडी की थी। अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार का कांच तोडकर कार के अंदर रखा लेडिस पर्स चुरा लिया जिसके अंदर रखे सोने के जेवर रखे थे उक्त मामले में थाना चिमनगंज मंडी पर अपराध क्र 245/24 धारा 380 भादवि दिनांक 27.03.24 को पंजीबद्ध किया गया व पूर्व में भी थाना चिमनगंज मंडी पर फरियादी गिरीश पिता प्रयाग नारायण भटेले की कार का शीशा तोड कर दो मोबाईल फोन व नगदी राशि 5000 रुपये चुरा लिये थे जिसपर से थाना चिमनगंज मंडी में अपराध क्र 101/2024 धारा 379 भादवि दिनांक 11.02.24 को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
उक्त दोनो अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा द्वारा अज्ञात आरोपी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आभूषणो की बरामदगी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्व) श्री जयंत राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग जीवाजीगंज श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना चिमनगंजमंडी प्रभारी हितेश पाटील के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना पर से प्रथम आरोपी निवासी 86 गाँधी नगर मौसिन भाई के गैरेज के सामने थाना चिमनगंजमंडी उज्जैन, द्वितीय आरोपी निवासी गाँधी नगर उज्जैन को हनुमान मंदिर के पास गाँधी नगर से गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जे से चोरी गये माल मश्रुका बरामद किया गया।

▪️आरोपी से जप्त मश्रुका- सोने के आभूषण, हाथ घड़ी,लेडिस पर्स मेकअप किट, दो मोबाईल फोन कुल कीमती करीब दो लाख तीस हजार रुपये का बरामद किया गया।

▪️सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी हितेश पाटील, उनि. जितेन्द्र सोलंकी, सउनि दिनेश सरोठिया, प्र. आर. 719 सुनील परमार, प्र. आर 698 नितीन चौहान, प्र. आर 1129 शैलेष योगी आर. 1448 श्यामवरणसिंह गुर्जर, आर. 1556 योगेश शर्मा का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।