उज्जैन ,रंग पंचमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन का ध्वज चल समारोह धूमधाम से नगर में निकाला गया। ध्वज चल समारोह में विशाल जनसमूह उमड़ा। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने विधिवत ध्वज पूजन कर चल समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं पुजारी आशीष गुरुजी, पुजारी राम गुरुजी, पुजारी प्रदीप गुरुजी, पुरोहित अशोक गुरुजी, पुरोहित नवनीत गुरुजी, सुभाष गुरुजी ,अन्य पुजारी पुरोहित एवं श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए। ध्वज पूजन के बाद पुजारी, पुरोहित गण , श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह से ढोल व बाजे के साथ मन्दिर स्थित कोटी तीर्थ परिसर में ध्वज लेकर परिक्रमा की।
चल समारोह महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छतरीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा से होते महाकाल मंदिर पहुंचा। चल समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी की गई। चल समारोह के मार्ग पर कार्यपालक दंड अधिकारियों के साथ पुलिस एवं होमगार्ड का सुरक्षा बल तैनात रहा। तोपखाना मार्ग पर तोपखाना व्यापारिक संघ एवं मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पवर्षा कर ध्वज चल समारोह का स्वागत किया गया।
महाकाल ध्वज चल समारोह में सर्वप्रथम बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति भोपाल,चाउस ब्रास बेंड महाराष्ट्र,श्रीगणेश बेंड उज्जैन,राज कमल बेंड इंदौर और गुलवाड़ी महाराष्ट्र ढोल ताश पार्टी में पुरूष एवं महिलाओं द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रों पर मनमोहक भक्ति गीतों और धुनों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में महाकाल का सेहरा श्रृंगार, भगवान शिव की भक्ति, राधा कृष्ण होली, ताड़कासुर वध, भगवान राम और हनुमान जी , शिवजी द्वारा त्रिपुरासुर का वध इत्यादि झाकियों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही आकस्मिक दुर्घटना में त्वरित उपचार के दृष्टिगत दो एम्बुलेंस भी पूरे समय चल समारोह में मौजूद थीं।