लोकसभा चुनाव को लेकर उज्जैन उत्तर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 20, 23,12, 21, और 22 में बैठक सम्पन्न

उज्जैन/ जिस प्रकार से कांग्रेस ने सदैव सनातन धर्म का अपमान किया है वह उनकी तुष्टीकरण की सोच को प्रदर्शित करता है रामसेतु की स्वीकार्यता हो या भगवान राम के मन्दिर की, कांग्रेस हमेशा से ही इनके विरुद्ध रही है । और यह बात जनता जनार्दन के सामने भी सिद्ध हो गई जब कांग्रेस ने भगवान श्री राम जी के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया । ऐसी कांग्रेस किस मुंह से सनातन धर्मावलंबी से अपना मत मांग सकती हैं जनता उनको आने वाले चुनाव में उनके किए गए कार्य की सजा जरूर देगी । उक्त उदगार भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी सांसद अनिल फिरोजिया ने उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 20,23,12,21, और 22 के कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में व्यक्त किए । महापौर मुकेश टटवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा की जो कार्य हमारे लोकप्रिय प्रत्याशी सांसद अनिल फिरोजिया ने किए उनके किए गए कार्यो के आधार पर ही हम जनता जनार्दन के मध्य जायेगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । उज्जैन उत्तर विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल ने कहा कि हमारे लोकप्रिय विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने जो आभियान चलाया हे की बूथ जीता चुनाव जीता की तर्ज पर कार्य करना है और हमारे लोकप्रिय प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को भारी मतों से विजयी बनाना है । स्वागत भाषण अजय तिवारी ने दिया कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया मण्डल अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने सभी अतिथियों को भगवान महाकाल का चित्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पार्षद प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, मोहन जायसवाल बुद्धिविलास उपाध्याय, भारती गुप्ता, गोपालकृष्ण खटके, राकेश पंड्या, पंडित गिरिश शास्त्री, महेंद्र गादिया, शिवशंकर भट्ट, सुनील डागर, प्रकाश परमार, बल्ला पहलवान, सतीश भावसार, रेखा ओरा, भारती वर्मा, सोनलअजय जोशी, ममता उपाध्याय, ओम कसेरा, कुलदीपक जोशी, पूर्णिमा भट्ट, आशीष जाधव, गोतम शास्त्री सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मुक्तक गोस्वामी और कमल त्रिवेदी ने किया और आभार प्रदर्शन मण्डल अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने माना । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।