उज्जैन, रंग पंचमी के अवसर पर उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा नगर गैर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों द्वारा गेर में शामिल होकर गेर का आनंद लेते हुए रंग गुलाल उड़ाया, वही गेर समापन के पश्चात सफाई मित्रों द्वारा तत्परता दिखाते हुए पुनः मार्ग को साफ एवं स्वच्छ बनाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।
शनिवार को नगर पालिक निगम की नगर गेर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के मार्गदर्शन में महाकाल मंदिर से प्रारंभ हो कर गोपाल मंदिर तक निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए उत्साह, उमंग के साथ गेर का आनन्द लेते हुए खूब रंग गुलाल एवं फूल उड़ाए गये। गेर निकलने के पश्चात नगर निगम के सफाई मित्रो द्वारा मार्ग पर फैले रंग, गुलाल, फूल इत्यादि को तत्परता दिखाते हुए साफ किया गया एवं मार्ग को साफ एवं स्वच्छ बनाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया सफाई कार्य के दौरान मार्ग से निकलने वाले नागरिकों द्वारा भी निगम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए प्रशंसा की गई की किस प्रकार नगर निगम द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।