भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक सम्पन्न

उज्जैन / भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को है उस दिन हमें शहर के हर मतदान केंद्र तक पहुंचना है और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराना है तभी लोकसभा चुनाव में हमारी अच्छी जीत दर्ज होगी । भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहीं । आपने कहा लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है और इसमें हमारी सरकारों ने जनता के लिए क्या-क्या काम किए हैं और आगामी दिनों में हम क्या और विकास के नए काम करने वाले हैं । इन सभी के बारे में आप सभी को जनता के बीच हर मतदान केंद्र तक पहुंचकर बताना है ।
कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा 3 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा उज्जैन आ रहे हैं उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी रहेंगे इन सभी का विशेष स्वागत हम सभी को अलग-अलग स्थान से करना है इसकी व्यवस्था पार्टी कर रही है वहीं 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है इस दिन से लेकर 3 दिन में हमें बूथ विजय अभियान चलाना है और जनता के बीच जाकर बातचीत करना है और हर मतदान केंद्र पर बैठक करना है । बैठक में भाजपा नेता महापौर मुकेश टटवाल, पूर्व मंत्री पारस जैन जी, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, वरिष्ठ नेता रूप पमनानी, प्रभुलाल जाटव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगदीश अग्रवाल, ओम जैन, राजेंद्र भारती, लोकसभा संयोजक जगदीश पांचाल, महामंत्री संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया आदि उपस्थित थे । बैठक का संचालन महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने किया । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।