जन्म दिवस पर शुभचिंतकों का हृदय से बहुत-बहुत आभार

” प्रिय साथियों, मेरे साधारण से जन्म दिवस को आप के बधाई संदेशों व आयोजनों द्वारा असाधारण बनाने के लिए आप सभी शुभचिंतकों का हृदय से बहुत-बहुत आभार,
आपका प्रेम व आशीर्वाद मेरे लिए बहुत मायने रखता है,
आपका स्नेह मेरे लिए बहुत मूल्यवान है और मैं निश्चित रूप से जीवन पर्यन्त आपका सदेव ऋणी रहूंगा।”
पुनः सभी बधाई दाताओं व आयोजकों को धन्यवाद,

आपका अनुज आपका साथी दीपक टंडन अवन्तिका मेल परिवार