भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किये महाकाल दर्शन

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पधारे । दर्शन के पूर्व श्री नड्डा जी का हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार महाकाल मंदिर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे और गर्भगृह से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । दर्शन के दौरान भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी साथ रहे ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अब की बार 400 पार और मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट भाजपा ऐतिहासिक मतों से जीतेगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत राज्यसभा सांसद उमेशनाथ जी महाराज , भाजपा प्रत्याशी सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक चिंतामणि मालवीय, सतीश मालवीय, डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, बहादुसिंह बोरमुंडला, वीरेंद्र कावड़िया, राजेन्द्र भारती, सचिन सक्सेना, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव , दिनेश जाटवा, सहित पदाधिकारियों ने किया ।