उज्जैन, उज्जैन, दिनांक 03.04.24 को पुलिस सामुदायिक भवन में लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक उज्जैन के आदेशानुसार जिला उज्जैन में लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता पूर्वक संपन्न कराने हेतु उज्जैन पुलिस को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन सामुदायिक भवन पुलिस लाईन उज्जैन में किया गया।
उक्त आयोजन में रक्षित निरीक्षक रंजीत सिंह द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारीयो को पारदर्शी व्यवहार रखने एवं समस्त प्रकार के नियम तथा प्रतिक्रियाओं का पालन करते हुए जिले की संपूर्ण भौगोलिक, राजनैतिक, धार्मिक एवं सामाजिक स्थित से अवगत कराया गया।साथ ही उज्जैन जिले में अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्र के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण पी.पी.टी. एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदान किया गया प्रशिक्षण में उपस्थित करीब 200 अधिकारी / कर्मचारियों को चुनाव के दौरान रखने वाली आवश्यक सावधानिया एवं की जाने वाली कार्यवाही की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।
उक्त प्रशिक्षण के दौरान डीएसपी लाईन भरत सिंह यादव, डीएसपी क्राईम योगेश सिंह तोमर, डीएसपी महिला प्रकोष्ठ राकेश मोदी व समस्त थानो के थाना प्रभारीगण भी उपस्थित रहे।