उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में आज 6 अप्रैल को सुरक्षा एजेंसी की कर्मचारियों के साथ मारपीट के प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई हैं। सुरक्षा कर्मी शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति, संगीता चांगेसिया जोकि महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल कम्पनी में प्रायवेट गार्ड की नौकरी करती हैं। उनके द्वारा आज प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो रील बनाए जाने से मना करने पर चार से पांच लड़कियों द्वारा मारपीट की गई। जिस पर शिवानी पुष्पद की शिकायत पर थाना महाकाल में अभियुक्त नागदा निवासी पलक चौहान , परी चौहान और अन्य के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 323,294,506 और 34 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया हैं।