होमगार्ड/एसडीईआरएफ करेंगी दीपोत्सव के दौरान घाटों की सुरक्षा

उज्जैन, भूतडी अमावस्या स्नान पर्व, शिप्रा नदीं के विभिन्न घाटों पर एवं दिनांक 09/04/2024 को दीपोत्सव पर्व रामघाट पर भव्य स्तर पर मनाया जाना है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामघाट सहित क्षिप्रा नदीं के विभिन्न घाटों पर स्नान करेंगे, दिनांक 09/04/2024 को दीपोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षिप्रा नदीं के तट सम्पूर्ण रामघाट पर लाखों की संख्या में दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जावेगा, जिसमें देश के विभिन्न स्थानों के श्रद्धालु सम्मिलित रहेगें। पर्व के दौरान जल जनित दुर्घटनाओं से श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के 140 की संख्या में अधिकारी/कर्मचारी एवं कुशल तैराक जवानों मय आपदा उपकरणों के शिफ्टवार तैनात किये गये हैं।

जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा पर्व से पूर्व ही अधिकारी/कर्मचारी एवं जवानों की बैठक लेकर पर्व को सुरक्षित बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये, कि घाटों पर किस प्रकार से डियूटी सम्पादित की जावे एवं श्रद्धालुओं को नम्रता पूर्वक गहरे पानी में ना जाने की समझाईश देने हेतु कहा गया। जिला सेनानी ने बताया कि घाटों पर लाईफ बाँय द्वारा बेरिकेटिंग की गई है, जिससे कोई श्रद्धालु गहरे पानी में ना जा सके एवं बाहर से आये बद्धालु सुरक्षित ऐरिये में ही स्नान कर सकें। रामघाट पर 04 मोटरबोट मय आपदा प्रबंधन सामग्री के लगाई गई है। मोटरबोट के माध्यम से सतत पेट्रोलिंग कर पर्व को सुरक्षित बनाये जाने की पूर्ण तैयारियां की गई है। अन्य घाटों पर भी जवानों को लाईफ बॉय एवं लाईफ जैकेट व अन्य आपदा सामग्रीयों के साथ तैनात किया गया है!