उज्जैन,
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु क्राईम बांच, सायबर टीम व समस्त थानो को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अति, पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) गुरु प्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री जयंत सिंह राठौर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री योगेश तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्री सुमित अग्रवाल व सायबर सैल प्रभारी प्रतीक यादव के नेत्रत्व में जिले की तकनीकी शाखा व क्राईम टीम एवं थाना चिमनगंज पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मादक पदार्थ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु लगाया गया। उक्त टीमो के द्वारा एम.डी.एम.ए ड्रग एव ब्राउन शुगर (स्मैक) की तस्करी करते दो गिरोहो को कुल 04 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर आरोपियों से क्रमशः 307 ग्राम एम.डी ड्रग, दो मोबाईल फोन एक कार एक इलेक्ट्रोनिक तोल कांटा तथा दूसरे गिरोह से 36 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) व तीन मोबाईल फोन जप्त किये गये।
घटनाक्रम 01 – टीम को दिनांक 07/04/24 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की सफेद रंग की एक हुंडई कार MP 13 CE 3785 में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ एम.डी. एम.ए ड्रग को बेचने की फिराक में राजीव नगर स्थित खाली पडे ग्राउण्ड में खड़ा है। प्राप्त मुखबिर सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया जाकर उक्त स्थान पर घेराबंदी कर दबीश दी गई। पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन क्रमांक MP 13 CE 3785 हुंडई अल्काजर कार में बैठे व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया जिसने अपना नाम शमशीर मुल्तानी पिता मो. सादिक निवासी ए-92 मोहन नगर थाना चिमनगंज मंडी का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से सफेद रंग के पदार्थ एम.डी.एम.ए ड्रग कुल वजन 307 ग्राम मय दो मोबाईल फोन तथा उपरोक्त कार को विधिवत जप्त किया गया। कुल जप्त मश्रुका एम.डी.एम.ए ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 36 लाख रुपये व कार की कीमत 20 लाख रुपये है।
घटना पर से थाना चिमनगंज मंडी में अपराध क्रमांक 271/24 धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 8/22 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड ली जावेगी तथा इससे पुछताछ कर उपरोक्त ड्रग सप्लले गिरोह के विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी। आरोपी द्वारा प्राथमिक पुछताछ पर उक् करीब एक माह पूर्व खरीदकर लाना बताया गया है। जिसे वह ऊंचे दामो पर उज्जैन शहर व आसपास के जिलो में नशा करने वालो को सप्लाई करने की फिराक में था। घटना पर से थाना चिमनगंज मंडी में अपराध क्रमांक 271/24 धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 8/22 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड ली जावेगी तथा इससे पुछताछ कर उपरोक्त ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह के विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी। आरोपी द्वारा प्राथमिक पुछताछ पर उक्त ड्रग मुंबई से करीब एक माह पूर्व खरीदकर लाना बताया गया है। जिसे वह ऊंचे दामो पर उज्जैन शहर व आस पास के जिलो में नशा करने वालो को सप्लाई करने की फिराक में था। आरोपी के विरुद्ध पुर्व से झगड़ा व मारपीट का एक अपराध थाना चिमनगंज में पंजीबद्ध है।
घटनाक्रम 02 – दिनांक 07-08/04/24 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति कानीपूरा मल्टी के पास मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मैक) बेचने के लिये आने वाले है। प्राप्त मुखबिर सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करवाकर उक्त स्थान पर घेराबंदी की गई पुलिस टीम नें मुखबिर के बताये स्थान कानीपूरा मल्टी के पास से तीन व्यक्तियो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम दीपक राय पिता प्यारेलाल निवासी 72 मोहन नगर हाल निवासी तिरुपति धाम एक्सटेंशन थाना चिमनगंज मंडी, विवेक महेश्वरी पिता सुनील निवासी 1178 नंदा नगर इंदौर एवं चेतन शर्मा पिता देवीशंकर निवासी अमृत पैलेस निपानिया इंदौर हाल आगर नाका उज्जैन का होना बताया। आरोपीयो के कब्जे से कुल 36 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) व तीन मोबाईल फोन जप्त कर कब्जे में लिये गये। जप्त मश्रूका की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 04 लाख रुपये है। आरोपी दीपक आस पास के क्षेत्र व शहर के अन्य हिस्सो में उक्त ड्रग्स के टोकन बनाकर नशा करने वालो को विक्रय करता था। आरोपी दीपक के विरुद्ध विभिन्न थानो में पूर्व सें कुल 42 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है जिसमें हत्या का प्रयास, झगड़ा, मारपीट, तोड़फोड़ व एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रकरण मुख्य है यह पूर्व में जिलाबदर भी किया जा चुका है। करीब तीन माह पूर्व ही यह जेल से छुटा था इसकी गतिविधयो पर लगातार नजर रखी जा रही थी।
घटना पर से थाना चिमनगंज मंडी में अपराध क्रमांक 273/24 धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 8/21 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जप्त मश्रुका –
1.एम.डी.एम.ए ड्रग कुल वजन 307 ग्राम 02 मोबाईल फोन,MP 13 CE 3785 हुंडाई अल्काजर कार।
2. 36 ग्राम (ब्राउन शुगर) स्मैक ड्रग,03 मोबाईल फोन।
आरोपियों की जानकारी –
1.शमशीर मुल्तानी पिता मोहम्मद सादिक मुल्तानी निवासी ए 92, मोहन नगर, सरकारी स्कूल के पास उज्जैन,
2.दीपक राय पिता प्यारेलाल राय निवासी 72, मोहन नगर, उज्जैन 3.विवेक महेश्वरी पिता सुनील माहेश्वरी निवासी 1178, नंदा नगर, इंदौर
4.चेतन शर्मा पिता देवीशंकर शर्मा निवासी अमृत पैलेस निपानिया इंदौर।
◾सराहनीय भुमिका –
उ.पु.अ क्राईम योगेश तोमर, थाना प्रभारी चिमनगंज निरी. हितेश पाटील, सायबर प्रभारी उनि प्रतीक यादव, उनि जितेन्द्र सोलंकी, उनि चंदर खजुरिया, सउनि दिनेश सरोठिया, प्रआर, सोमेंद्र दुबे,कुलदीप भारद्वाज, रूपेश बिड़वान, राजपाल चंदेल, सुनिल परमार, नितिन चौहान, आर गुलशन चौहान,आर. राहुल पाँचाल, मनीष यादव, श्यामवरन, आनंद मिश्रा, आर संदीप चौधरी, जितेन्द्र, उदय, देवेन्द्र, अर्जुन सिंह, सुनिल बिठौरे, जितेन्द्र यादव सैनिक सुनील ठाकुर की मुख्य भुमिका रही।