उज्जैन: शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम अंतर्गत क्षिप्रा नदी के पावन तट पर गुड़ी पड़वा एवं नगर गौरव दिवस के अवसर पर उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा 5.51 लाख दीपक घाट पर प्रज्वलित किए गए। शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम के पूर्णतः जीरो वेस्ट रखा गया था। कार्यक्रम की सफलता में 8 हजार से अधिक वॉलेंटियर्स एवं 1500 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात तत्काल निगम सफाई अमले द्वारा दीपकों को उठाये जाने तथा घाटों पर से तेल की सफाई किये जाने की कार्यवाही को आरंभ किया गया। लगभग 250 से अधिक सफाई संरक्षकों द्वारा उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के नेतृत्व में पुरी रात लग कर 5.51 दिपकों को घाटों से हटाए तथा घाटों पर ब्लिचिंग पाउडर का छिडकाव कर टाट की बोरियों एवं अन्य संसाधनों से तेल की सफाई की जाकर सम्पूर्ण घाटों की फायर फायटर के माध्यम से धुलाई करवाई गई।
सफाई मित्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्वयं एसडीएम श्री एलएन गर्ग, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता एवं श्रीमती कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव के साथ घाटों पर से दीपक हटाने का कार्य किया गया।
दिपोत्सव की सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकेश भाटी एवं श्री गयुर एहमद द्वारा अपने सफाई अमले के साथ मिलकर की गई। उक्त कार्य में स्वास्थ्य विभाग के 250 से अधिक सफाई मित्र, वर्कशॉप विभाग से 05 बोबकेट मशीन, 10 ट्रैक्टर ट्राली ,03 जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया।
संपूर्ण आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट पर आधारित था जिसमें घाट पर से उठाए गए दीपकों से उद्यानों में कलाकृतियां बनाई जाएगी, तेल की खाली बोतलों से कुर्सियां, सोफे जो निगम के उद्यानों में लगाई जाएगी एवं रूई की बत्तियों को कंपोस्ट किया जाएगा।