उज्जैन: एमआर-5 ट्रांसफर स्टेशन पर कचरे के ढेर में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं ट्रांसफर स्टेशन के प्रभारी के साथ निरीक्षण किया जाकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तत्काल आग पर काबू पाया जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मौके पर फायर की गाड़ी द्वारा आग बुझाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है, एवं जेसीबी और पोकलेन के माध्यम से कचरे को ढेर को फैलाने का कार्य किया जा रहा है ताकि आग और ना फेलने पाए साथ ही ट्रांसफर स्टेशन पर सुरक्षा गार्ड के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाई गई है जिसके क्रम में वैधानिक कार्यवाही के निर्देश भी निगम आयुक्त द्वारा दिए गए।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बताया गया कि बुधवार को ट्रांसफर स्टेशन पर कचरे के ढेर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके क्रम में अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया गया एवं आग बुझाने का कार्य भी सतत रूप से जारी है शीघ्र ही आग पर काबू कर लिया जाएगा। इसके लिए निगम अमला लगा हुआ है साथ ही जेसीबी एवं पोकलेन के द्वारा कचरे के ढेर को फैलाए जाने का कार्य किया जा रहा है ताकि आग और ना फैलने पाएं साथ ही यह भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए की आग लगने की समस्या के स्थाई समाधान की ओर कार्य योजना बनाई जाए ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित ना होने पाए एवं ट्रांसफर स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे की संख्या के साथ ही सुरक्षा गार्ड की संख्या भी बढ़ाई जाए ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति ट्रांसफर स्टेशन पर प्रवेश न करने पाए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री प्रेम कुमार सुमन, वर्कशाप विभाग के प्रभारी श्री जितेंद्र श्रीवास्तव, वाहन प्रभारी श्री उमेश बेस उपस्थित रहे।