सामूहिक गणगौर पूजन किया

उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा सामूहिक गणगौर पूजन किया गया। होली के दूसरे दिन से प्रारंभ हुए गौरा पूजन का समापन किया जाता है। 16वें दिन गौरा माता की पूजा की जाती है। समाज की महिलाओं ने गौरा माता को पानी पिलाने क्षीरसागर कुंड पर जाकर सामूहिक पूजन किया और ढोल धमाकों के साथ नृत्य करके सामूहिक रूप से गणगौर तीज का व्रत पूरा किया गया। इस दौरान राजकुमारी ठाकुर, अनिता नरूका, नेहा ठाकुर, मेघा नरूका, विजया चुंडावत, शोभा पवार, सोनल चुंडावत, रानू पवार, गीता पवार आदि उपस्थित थीं। यह जानकारी शहर कार्यकारिणी अध्यक्ष ममता गौड़ ने दी।