लोकसभा चुनाव, भाजपा ने वार्ड 21 और 22 में किया जनसंपर्क

उज्जैन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 10 वर्षीय कार्यकाल में विश्व में भारत की चमक और धमक बड़ी है वह चाहे फिर धारा 370 को खत्म करने का काम हो या फिर रिकॉर्ड रूप में प्रधानमंत्री आवास बनाने का काम हो या फिर सर्जिकल स्ट्राइक, सभी दिशाओं में मोदी जी ने इतना काम किया है कि वह अब वैश्विक नेता बन गए हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 21 एवं 22 में चौपाल में संबोधित करते हुए यह बात विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहीं । आपने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी रात दिन प्रदेश विकास के काम में लगे हैं और उज्जैन के विकास से संबंधित कोई भी योजना जब मैं उनके पास लेकर जाता हूं तो वे तत्काल स्वीकृत कर रहे हैं सड़कों के चौड़ीकरण के साथ-साथ हम आने वाले दिनों में गलियों का इंटरनल जोनल प्लान भी बनाने जा रहे हैं । जिससे मुख्य सड़कों के अलावा अंदर की गलियों का भी प्लान बनाया जा रहा है कार्तिक गुदरी पटनी बाजार सिंह पुरी यह सब क्षेत्र बहुत पुराने क्षेत्र है और इनका विकास भी आने वाले समय में किया जाएगा । जनसंपर्क के पूर्व विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल, मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा, ओम अग्रवाल, महामंत्री प्रकाश परमार, मुक्तक गोस्वामी एवं अन्य नेताओं ने गणगौर माता के मंदिर में पूजन किया और उसके बाद जनसंपर्क शुरू किया वार्ड क्रमांक 21 एवं 22 के कार्तिक चौक, पानदरीबा, चैतनवीर चौराहा, बक्शी बाजार, लंगर गली बाजार, मोदी गली, सिंह पूरी, भगत सिंह मार्ग, मगरमुहा, सिद्धेश्वर महादेव साहब सिद्धेश्वर महादेव साहब सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया ।