गेहूं उपार्जन में अनियमितता बरतने पर तीन प्रबंधक निलंबित

उज्जैन । रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहूँ उपार्जन में अनियमितता बरतने पर बहु. प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित, अक्याजागीर के प्रबंधक राधेश्याम भरावा, बहु, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित, बंजारी के प्रबंधक गोकूलप्रसाद शर्मा और बहु. प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित, खेड़ावदा के प्रबंधक कैलाश यादव को रबी मौसम वर्ष 2024-25 की गेंहूँ उपार्जन नीति के विरूद्ध अमानक गेंहूँ खरीदी करने और संस्था को आर्थिक हानि पहुँचाने के कारण तत्काल प्रभाव से समिति प्रबंधक के पद से निलम्बित किया गया है।

निलंबन अवधि में उक्त तीनों व्यक्तियों के मुख्यालय क्रमशः संस्था अक्याजागीर, संस्था बंजारी और संस्था खेडावदा रहेंगे।