उज्जैन: उज्जैन शहर भगवान श्री महाकालेश्वर की नगरी होने से यहां बाहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु शहर में पधारते है। शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को कही भी कोई असुविधा ना हो यह सुनिश्चित किया जाना हमारा प्रमुख दायित्व है।
यह बात आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त अन्यकर तथा नगर निगम रूमुवल गैंग प्रभारियों से कही गई। आपने कहा कि उज्जैन आने वाले श्रृद्धालु केवल श्री महाकालेश्वर दर्शन दर्शन ही नहीं करते अपितु अन्य प्रमुख मंदिर कालभेरव, मंगलनाथ, संदीपनी, रामघाट, सिद्धनाथ मंदिर आदि मंदिरो के भी दर्शन करते है। इस लिए महाकाल मंदिर से लेकर समस्त मंदिरों के पहुंच मार्गाे पर किसी भी प्रकार अतिक्रमण ना हो यह सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उक्त सभी मंदिरों के पहुंच मार्गाे के साथ ही समस्त प्रमुख चौराहों पर भी किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण न हो तथा चौराहे पूर्णतः साफ स्वच्छ एवम् सुंदर दिखे और श्रद्धालुओं को कभी भी कोई असुविधा न हो यह सुनिश्चित किए जाने का दायित्व हमारा है।
आपने निर्देशित किया कि शहर में प्रमुख मार्गो, चौराहों, धार्मिक स्थल इत्यादि के आस पास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना होने दिया जाए, जिन भी स्थलों पर अतिक्रमण किया हुआ है वहां से तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सख्ती के साथ करें।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा दिए निर्देश के क्रम में नगर निगम रिमूवल गैग द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से महाकाल मंदिर पहुंच मार्गों तथा सिविल हॉस्पिटल के पीछे से अतिक्रमण हटाएं जाने की कार्यवाही की गई।
निगम अमले द्वारा कोट मोहल्ला चौराहे से महाकाल मंदिर शिखिर दर्शन स्थल तक किये गए अतिक्रमण को हटाते हुए सम्पूर्ण मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। उक्त सम्पूर्ण मार्ग पर व्यापारियों द्वारा गुमटी, टेबल, सामग्री इत्यादि रख कर अतिक्रमण किया हुआ था जिससे सड़क अत्यंत ही छोटी एवं सकरी हो गई जिसके कारण श्रृद्धालुओं को आवागत में कठिनाई होती है। अतिक्रमण हटने के बाद कोट मोहल्ला चौराहे से ही महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन आसानी से किया जा सकता है।
निगम अमले द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से फ्रीगंज क्षैत्र अम्बेडकर प्रतिमा के पास पास, शिव मंदिर क्षैत्र, शहिद पार्क इत्यादि क्षैत्र में दुकानों के बाहर रखे सामनों को हटाने, ठेले एवं गुमटियों को हटाने की मुनादि की गई। मुनादि उपरांत भी सामग्री, ठेले एवं गुमटिया नहीं हटाए जाने पर जप्त किये जाने की कार्यवाही की गई।
सिविल हॉस्पिटल के पीछे रखी ठेले एवं गुमटियों को भी जप्त किये जाने की कार्यवाही की गई इसके साथ ही देवास गेट, तोपखाना इत्यादि क्षैत्रों से भी अतिक्रमण हटाया गया।