थाना तराना पुलिस ने वर्ष 2017 से फरार 01 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर किया न्यायलय के समक्ष पेश

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र के फरार वांछित अपराधी, स्थाई वारंटियो, जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर जिला बदर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना तराना पुलिस टीम ने फरार स्थाई वारंटी कमल निवासी बची थाना माकड़ोन को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
स्थाई वारंटी नाथू गुर्जर के विरुद्ध थाना तराना के अपराध क्रमांक न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1387/17 धारा 138 एन.आई एक्ट का न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किए गए थे।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री रमेश चंद कलथिया, उनि रमेश सेन,आनंद सिंह झाला की मुख्य भूमिका रही।