मादक पदार्थ का विक्रय करने वाला आरोपी थाना चिमनगंज पुलिस की गिरफ्त में

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थानो को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री जयंत सिंह राठौर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्री सुमित अग्रवाल के नेत्रत्व में थाना चिमनगंज पुलिस ने टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 01 किलो 833 ग्राम गांजा जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 15/04/24 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की पांडियाखेडी ब्रिज के नीचे मक्सी रोड तरफ एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा को बेचने की फिराक में खड़ा है। प्राप्त मुखबिर सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया जाकर उक्त स्थान पर घेराबंदी कर दबीश दी गई। पुलिस द्वारा उक्त स्थान से एक व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया जिसने अपना नाम सुनील गुप्ता पिता शीतल प्रसाद निवासी थाना चिमनगंज मंडी का होना बताया जिसके कब्जे से गांजा कुल वजन 01 किलो 833 ग्राम कीमती करीब 18000 रू का आरोपी से बरामद किया गया।
घटना पर से थाना चिमनगंज मंडी में अपराध क्रमांक 296/24 धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 8/20 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी सुनील उर्फ चना पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहा है आरोपी से उक्त गांजा के क्रय विक्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी के विरुद्ध पूर्व में एनडीपीएस अधिनियम, आर्म्स अधिनियम, धुत अधिनियम, मारपीट गाली गालोच, जैसी धाराओं में कुल 07 प्रकरण दर्ज है।

◾सराहनीय भुमिका –
थाना प्रभारी चिमनगंज निरी. हितेश पाटील, उनि चंदर सिंह खजुरिया, प्रधान आर 719 सुनील परमार, प्रधान आर 698 नितिन सिंह चौहान, आर 740 सुनील बिठोरे, आर उदय दिखित की मुख्य भुमिका रही।