उज्जैन / लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 4,5,6 एवं 8 अप्रैल को आयोजित मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने और अपने पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने की वजह से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा 24 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है,जिसका जवाब संबंधितों को अपने विभाग प्रमुख के माध्यम से तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा 28 (क), 134 एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1,2,3) का उल्लंघन एवं वरिष्ठों के आदेश की अवहेलना करने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जावेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षक संतराम सिंधी कॉलोनी विद्यालय सुश्री सौम्या सिंह , सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय तोपखाना श्रीमती आबेदा कसम कुरैशी, श्रीमती सितारा सैयद, प्रधान अध्यापक माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक 1 श्रीमती शाहला चौहान, उच्च माध्यमिक शिक्षक कन्या माध्यमिक विद्यालय विजयाराजे श्री उमेश कुमार साहू, सहायक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय माकड़ोन तराना श्री गिरधारी लाल सोनगरा, एमएस टेक. शासकीय हाई स्कूल माधवगंज उज्जैन श्री विश्व विनायक सिंह सेंगर, शिक्षक शासकीय हाई स्कूल बड़नगर अनुसुइया राणा, प्राथमिक शिक्षक
शासकीय विद्यालय बड़नगर श्री राजकुमार परिहार, माध्यमिक शिक्षक शासकीय विद्यालय इंगोरिया श्री भूपेंद्र शर्मा, व्याख्याता शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेरछा श्री प्रेमानुष तिग्गा, माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खाचरोद सुश्री जल कुंवर धाकड़, सहायक अध्यापक शासकीय बालक विद्यालय नागदा श्रीमती सीमा परिहार, माध्यमिक शिक्षक शासकीय बालक विद्यालय नागदा श्रीमती तारा गुप्ता,सहायक शिक्षक शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नागदा श्रीमती जाली बोरासी, माध्यमिक शिक्षक कन्या विद्यालय धानमंडी श्रीमती प्रवीणा उमरेडकर,माध्यमिक शिक्षक कन्या विद्यालय विमहिदपुर श्री बाबूलाल आसोडिया,माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय पान बिहार श्री रत्नलाल चौधरी,माध्यमिक शिक्षक शासकीय विद्यालय बिछड़ोद श्रीमती रीना अग्रवाल, वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत विभाग उज्जैन श्री राकेश सूर्यवंशी, कनिष्ट यंत्री कार्यालय यंत्री मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत विभाग श्री संदीप कुमार , सहायक ग्रेड-2 कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी श्रीमती माया चावरे, सहायक यंत्री मुख्य अभियंता लोक निर्माण श्री देवेन्द्र कुमार जैन, सहायक प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय श्रीमती छाया हाडिऀया को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।