भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री महेश परमार ने जमा किए 2 नाम निर्देशन पत्र

उज्जैन, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 कार्यक्रम अनुसार चौथे चरण में संसदीय क्षेत्र उज्जैन आलोट के निर्वाचन हेतु 18 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रशासनिक संकुल भवन उज्जैन में न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक-240 में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उज्जैन संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए गुरुवार 18 अप्रैल को  कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के समक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री महेश परमार द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। अभ्यर्थी श्री परमार द्वारा 2 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
संसदीय क्षेत्र उज्जैन आलोट के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र 18 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त किए जा रहे हैं। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 03 बजे तक है तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। संसदीय क्षेत्र उज्जैन आलोट के निर्वाचन के लिए मतदान 13 मई 2024 को होगा तथा मतगणना 04 जून 2024 को की जाएगी।