नाली पर किए गए अवैध निर्माण को निगम ने तोड़ा

उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शहर में निरंतर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार की जा रही है जिसके क्रम में गुरुवार को झोन क्रमांक 2 अंतर्गत सम्राट नगर एवं एकता नगर मंे नालियों के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई।
वार्ड क्रमांक 3 सम्राट नगर में भवन स्वामी द्वारा जी प्लस 3 भवन का निर्माण किया जा रहा था उक्त भवन कॉर्नर साइट का होने से भवन स्वामि द्वारा तीनों तरफ मुख्य मार्ग पर नालियों को कवर करते हुए अवैध निर्माण किया गया था। इसी प्रकार एकता नगर में भी भवन स्वामी द्वारा नाली पर अवैध निर्माण किया हुआ था। जिसके क्रम में भवन निरीक्षक सुश्री सौम्या चतुर्वेदी एवं रिमूवल गैंग द्वारा जेसीबी के माध्यम से उक्त अवैध निर्माण जिसमे गैलरी, सीडिया, सज्जा इत्यादि हटाने की कार्यवाही की गई।