उज्जैन, थाना माकडोन पुलिस ने गौ-वंश वध एवं परिवहन के प्रकरण में एक वर्ष से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार ।
थाना माकडोन के अपराध क्रमांक 127/2023 धारा 429,295-ए आई.पी.सी., 4,6,9 गौवंश वध प्रतिशेध अधि., 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में एक वर्ष से फरार आरोपी जावेद पिता सलीम खान निवासी इंदौर को माकडोन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । उक्त गिरोह के अन्य सदस्यों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चूका है। आरोपी जावेद के विरूद्ध पूर्व में भी इंदौर तथा उज्जैन जिले में अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी को थाना माकडोन के अपराध क्रमांक 142/2024 धारा 429,295-ए आई.पी.सी., 4,6,9 गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम में भी फार्मल गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपी जावेद का आपराधिक रिकॉर्ड-
1 थाना रावजी बाजार इंदौर अप क्र 28/2004 11 कृषि उपयोगी पशु अधिनियम
2 थाना पंढरीनाथ इंदौर
अप क्र 224/2012 323,294,506,34 भादवि
3 थाना जूनी इंदौर
अप क्र 266/2019 4,5,6,9 गौवंश अधिनियम
4 थाना पंढरीनाथ इंदौर अप क्र 69/2020 188 भादवि
5 थाना रावजी बाजार इंदौर अप क्र 357/2020 4,5,6,9 गौवंश अधिनियम
6 पंढरीनाथ इंदौर 119/2021 25 आर्म्स एक्ट
आरोपी के विरूद्ध में रावजी बाज़ार पुलिस द्वारा NSA की कार्यवाही की गई है
• सराहनीय कार्य – आरोपी की गिरफ्तारी में थाना माकडोन के उप निरीक्षक प्रदीप सिंह राजपूत, प्रआर 680 वीरेन्द्र द्विवेदी, आर 521 प्रकाश जाट, आर 1490 राममूर्ती रावत की मुख्य भूमिका रही ।