ई रिक्शा चालकों को आवंटित होंगे जोन, तीन माह में जोन बदले जाएंगे

उज्जैन, सुगम और सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था के लिए उज्जैन नगर अंतर्गत लगभग 5280 ई रिक्शा चालकों को 6 जोन आवंटित किए जाएंगे, जिसमें शहर के 20 प्रमुख मार्ग शामिल होंगे। ई रिक्शा चालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 3 मार्गों के लिए उनकी प्राथमिकताएं आमंत्रित की जाएंगी। जिसमें ई रिक्शा चालक अपने वाहन चलाने के इच्छुक होंगे। इसके बाद लॉटरी सिस्टम के आधार पर उन्हें जोन अलॉट होंगे। निर्धारित जोन के अनुसार ई रिक्शा वाहनों के संचालन के लिए जोनवाइस अलग अलग कलर कोडिंग की जाएगी। हर तीन माह में ई रिक्शा चालकों के जोन बदले जाएंगे ताकि सभी को समान अवसर प्राप्त हो सकें। ई रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था 1 मई से लागू की जायेगी।
यह निर्णय शुक्रवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा , सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एडीएम श्री अनुकूल जैन, सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी, आरटीओ श्री संतोष मालवीय सहित समिति सदस्य उपस्थित रहें।

*ई रिक्शा वाहनों पर वाहन चालक की जानकारी चस्पा रहें*

कलेक्टर श्री सिंह ने ई रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया कि ई रिक्शा चालकों का एसोसिएशन बनाया जाए। ताकि ई रिक्शा चालकों के रजिस्ट्रेशन , आईडी कार्ड, रेट लिस्ट , इत्यादि संबंधित मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने ऑटो वाहनों के भी व्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ई रिक्शा वाहनों पर वाहन चालक का नाम, नंबर और फोटो की जानकारी स्पष्ट दिखाई दें। ताकि यात्रियों को अपने समान खो जाने इत्यादि समस्या की सूचना देने में कोई परेशानी न हो।

*सराय अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन करें, सभी नए होम स्टे का रजिस्ट्रेशन कराया जाएं*

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उज्जैन शहर में काफी संख्या में नए होम स्टे बन गए हैं। नगर निगम के द्वारा कैंप लगाकर सभी नए होम स्टे का रजिस्ट्रेशन कराया जाए। उन्होंने जिले में लागू सराय अधिनियम का भी प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। जिसके तहत होटल संचालकों द्वारा अपने यहां आने वाले आगुंतकों की जानकारी व्यवस्थित रूप से मेंटेन रखी जाए। साथ ही होटल के परिसर में सीसीटीवी कैमरे की भी उपलब्धता रहे। होटल चालकों द्वारा रिसेप्शन पर होटल की रेट लिस्ट भी डिस्प्ले करने के साथ महाकाल मंदिर के भस्म आरती सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी डिस्प्ले की जाए। प्रमुख मंदिरों और स्थानों तक पहुंचने के लिए दूरी के हिसाब से वाहन किराए की दर भी चस्पा कराई जाए। होटल संचालक अपनी होटल की वेबसाइट पर भी यह सभी जानकारी भी फीड करेंगे।

*प्रमुख ट्रैवल वेबसाइट्स के लिए एडवाइजरी जारी करें*

कलेक्टर श्री सिंह ने प्रमुख ट्रैवल वेबसाइट्स के लिए भी एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। ताकि आगंतुकों के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो और ट्रैवल एजेंसी जिम्मेदारी से काम करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि महाकाल मंदिर की अधिकृत वेबसाइट पर भी सभी प्रमुख होटल्स की सूची और रेट लिस्ट अपलोड की जाए। ताकि आगंतुकों को जानकारी हो सके। कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क सुरक्षा की दृष्टि से पिछली बैठक में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर भी स्टॉपेज, साइनेज आदि सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।