उज्जैन, पुलिस अधीक्षक द्वारा उज्जैन जिले में लोकसभा चुनाव मे अवैध हथियार,अवैध शराब तस्करी, गौ तस्करी तथा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अड़ीबाजी करने वाले लोगों के विरूद्ध पिछले कुछ समय से निरन्तर धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नितेश भार्गव व अनुविभागीय अधिकारी श्री एम.एस.परमार के मार्गदर्शन में थाना इंगोरिया टीम द्वारा आरोपियों की धड़पकड़ हेतु अपने पुराने मुखबीरों से निरंतर संपर्क किया जा रहा था।
दिनांक 24.04.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम सिजावता मे जाट धर्मशाला के पीछे जिला बदर आरोपी बैठा है तथा अपने पास अवैध हथियार भी लिये हुए है सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर घेराबंदी कर जिलाबदर बदमाश को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैग्जिन व 01 राउण्ड के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी काफी शातिर है जो कि थाना इंगोरिया क्षेत्र के ग्राम सिजावता का रहने वाला है आरोपी आपराधिक प्रवृति का है जिसके विरुद्ध थाना इंगोरिया मे कुल 07 अपराध दर्ज है।
थाना इंगोरिया पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी से पूछताछ के दौरान अवैध हथियारो के धंधे में और भी लोगो के सम्मिलित होने की जानकारी मिली है, जिस पर कार्यवाही जारी है।
▪️ सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी निरी. चंद्रिकासिंह यादव, उनि.बबलेश कुमार, सउनि दिनेश निनामा, प्र.आर.1340 शहजाद, प्र. आर. अखिल शुक्ला, आर. गिरधारी कनेल, आर. सतीश राठौर, आर. स्वरुप हिरवे की सराहनीय भूमिका रही ।