लोकसभा निर्वाचन 2024 : कुल 11 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र

उज्जैन,लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन 25 अप्रैल को 6 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। 18 अप्रैल से अभी तक कुल 11 अभ्यर्थियों से 19 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं। 25 अप्रैल को निर्दलीय अभ्यर्थी श्री महेश परमार ने 1, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अनिल ने 1, इंडियन नेशनल कांग्रेस से दीपिका ने 1 , इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी श्री महेश परमार ने 2 , पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया के अभ्यर्थी श्री पुष्पेंद्र ने 1, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री ईश्वरलाल ने 3 और निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सुरेश ने 1 नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह के समक्ष जमा किया।
इस दौरान सामान्य प्रेक्षक इस सुश्री ज्योति यादव सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अर्थ जैन उपस्थित रहें। सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जैन ने बताया कि नाम निर्देशन प्रक्रिया में कुल 11 अभ्यर्थियों से कुल 19 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरूवार, 25 अप्रैल थी, आज शुक्रवार, 26 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से  अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल कर चुके प्रत्याशी सोमवार, 29 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।