उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुम बालक/बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी, आरोपियों की गिरफ्तारी व महिला संबंधी अपराधो के त्वरित निकाल हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गुरुप्रसाद पाराशर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती श्वेता गुप्ता अनुभाग नानाखेडा के मार्गदर्शन में चौकी पानबिहार पुलिस टीम ने 72 घंटो के भीतर अपहर्ता को दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द किया।
दिनांक 22.04.2024 को चौकी पानबिहार क्षेत्र से एक नाबालिक उम्र 17 वर्ष की अपहरण की रिपोर्ट उसकी माता द्वारा करवाई गई थी जिस पर अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे कैमरे, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दिनांक 25.04.2024 नाबालिक अपहर्ता को अरविंद मालवीय उम्र 21 वर्ष निवासी पानबिहार उज्जैन के घर ग्राम पानबिहार से दस्तयाब किया गया। प्रकरण में आए तथ्यो के आधार पर अपराध क्र-176/24 धारा 363,366A,376(2) N,506 भादवि 5(L)/6 पाक्सो एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 26.04.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने पर आरोपी को जेल भेजा गया।
▪️सराहनीय भूमिका – चौकी प्रभारी पानबिहार उनि जंयत डामोर, प्र.आर 579 अकिंत निगम, आर. 1619 शैलेन्द्र धाकड, 1806 प्रदीप जायसवाल चौकी पानबिहार पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।