उज्जैन। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा लगातार सघन जनसंपर्क कर रहे है। श्री जैन ने शुक्रवार को वार्ड 16 व 7 में जनसंपर्क किया।
जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि जिन गरीबो के पास पक्के मकान नही है, उन्हें बीबी पक्के मकान आने वाले दिनों में बन जाएंगे। श्री जैन ने कहा कि बीते दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 4 करोड़ गरीबो को पक्के मकान उपलब्ध कराए गए है। आने वाले पांच सालों में 3 करोड़ मकान गरीबो के बनाये जाएंगे, यह मोदी प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है।
जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 16 व 07 का सम्पर्क वी डी मार्केट गणेश जी के मन्दिर से प्रारम्भ होने के बाद फाजलपुरा से गंगेश्वर महादेव मंदिर से नगरकोट महारानी से पटेल नगर से राणा राजपूत धर्मशाला से कमल कालोनी से जाट धर्मशाला से इंद्रा नगर मार्ग से दुर्गा नगर, विष्णु कालोनी से पुनः महेश नगर शिव मंदिर पर जनसंपर्क समापन हुआ।
दक्षिण विधानसभा के वार्ड 46 में निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने सघन जनसंपर्क किया । जनसंपर्क वार्ड 46 में सिंधी कॉलोनी स्थित हेमू कालाणी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया जो कि विभिन्न मार्गों से होते हुए कवेलू कारखाना चौराहे पर सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर संजय अग्रवाल, जगदीश पांचाल, रवि सोलंकी, किशोर खंडेलवाल, प्रभुलाल जाटवा, कैलाश प्रजापति, राजकुमार बंशीवाल, संजय ठाकुर, कल्याण शिवहरे, दिनेश जाटवा, जितेंद्र कृपलानी, प्रमिला यादव सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।